मोदी की मंत्री-विधायकों को नसीहत-ऐसा काम करना, जिससे सरकार रिपीट हो
जयपुर ,राजस्थान
पीएम मोदी ने तीन दिवसीय जयपुर दौरे के पहले दिन शुक्रवार रात भाजपा विधायकों, मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्री-विधायकों नसीहत देते हुए कहा- आपको गुटबाजी और भ्रष्टाचार से दूर रहना है। पार्टी आपकी सारी गतिविधियों को मॉनिटरिंग कर रही है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मोदी ने विधायकों से कहा कि केवल 5 साल को ध्यान में रखकर काम नहीं करना है। 5 साल बाद सरकार रिपीट हो इस चीज को दिमाग में रखकर आगे काम करना है।
पीएम ने कहा कि जिन बूथों पर आप चुनाव हारे हैं। सबसे पहले उन बूथों पर जाए। वहीं जिन बूथों पर आपको जीत मिली है। उसका मंथन कीजिए कि इन बूथों पर आपको किस वजह से जीत मिली और जिन बूथों पर आप हारे हैं। उसकी वजह क्या रही।
पीएम मोदी ने विधायकों से पूछा कि कांग्रेस चुनाव क्यों हारी? कांग्रेस के हार का कारण क्या रहा? कुछ विधायकों ने कहा, गुटबाजी और कुछ विधायकों ने कहा, भ्रष्टाचार। पीएम ने तुरंत सभी विधायकों से कहा कि अब यह दोनों चीजें आप पर भी लागू होती हैं।
विधायकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहने की नसीहत
पीएम ने विधायकों से कहा कि आपको सरकार के नशे में चूर नहीं रहना है। धरातल पर काम करना है और काम ऐसा करना है। जिससे सरकार रिपीट हो। इसके साथ ही मोदी ने विधायकों को अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से भी दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सब अधिकारी काम करते हैं, बस आपको काम करवाना आना चाहिए।