सीकर में 3100 फीट ऊंची हर्ष पहाड़ी पर लगी आग:5 बीघा क्षेत्र में घास-पेड़ जले, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं
सीकर,राजस्थान
सीकर में 3100 फीट ऊंची हर्ष पर्वत की पहाड़ी पर कुछ देर पहले भयंकर आग लग गई। आग लगने से करीब 5 बीघा क्षेत्र में सूखी घास और पेड़ जल गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग हर्ष पर्वत पर पवन चक्कियों के पास लगी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद जीणमाता पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही सीकर से 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए पहाड़ी पर पहुंचीं जिन्होंने पुजारी परिवार और वायरलेस विभाग की मदद से आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि हर्ष पहाड़ी पर घूमने आए पर्यटकों के माचिस की जलती हुई तीली फेंकने से आग लग गई। बता दें कि इससे पहले भी कई बार पहाड़ी पर आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। हर्षनाथ मंदिर के पुजारी विजय और सीकर फायर ब्रिगेड ऑफिसर मदन ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।