स्वामी विवेकानंद जयंती पर बच्चों ने मनाया केरियर डे
बानसूर (भारत कुमार शर्मा)
सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम के सहयोग से संचालित बाल मित्र ग्राम चतरपुरा में बाल आश्रम संस्थापिका माता सुमेधा कैलाश के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा दिवस , स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आज पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में कैरियर डे के रूप में मनाया गया। जिसमे बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी कि जीवनी के बारे में चित्रित करते हुए प्रगति के पथ पर अपने छात्र जीवन में सामाजिक रुढ़िवादी परम्पराओं से निकल कर अपने कैरियर व समाज में अन्य लोगों के साथ करूणामय कार्यों को अपनाने कि बात कही गई। तथा बच्चों को कैलाश सत्यार्थी के बचपन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों कि जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाते हुए बच्चों के भविष्य बनाने के लिए शिक्षाविद् ACBEO बानसूर , कॉलेज प्राचार्य , ग्राम सरपंच , प्रेस रिपोर्टर , योग टीचर , बाल आश्रम , राजनेता , व्यापारी वर्ग आमंत्रित कर बच्चों को उस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए मार्गदर्शन देने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमे सभी ने बच्चों को अलग अलग क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की जानकारी दी गई।