करुणा क्लब लाम्बिया कलां द्वारा रैली व गौशाला का भ्रमण कर- दिया पशु कल्याण का संदेश
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कला में चलने वाले करुणा क्लब के माध्यम से पशु कल्याण पखवाड़ा के अंतर्गत पशु कल्याण के लिए क्लब के सदस्य छात्रों द्वारा रैली व गोशाला का भ्रमण किया गया| करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के करुणा क्लब सदस्य छात्र छत्राओं द्वारा आज लांबिया कला में जनता में पशु कल्याण के प्रति जागृति उत्पन्न करने के लिए वह पशु क्रूरता की घटनाओं की जानकारी पुलिस को देने के लिए जन जागरण रैली का आयोजन किया गया|
साथ ही सभी करुणा क्लब सदस्यों द्वारा पास ही प्यारे बाई गौशाला का भी भ्रमण कराया गया वहां पर बच्चों को गौशाला में गायों के रहने की और चारे पानी की व्यवस्था के बारे में बताया गया तथा वहां गायों को गुड खिलाकर सेवा कार्य किया गया | जीवो के प्रति दया का भाव बना रहे इस हेतुविद्यालय में पशु-पक्षियों पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इसमें लगभग 30 बालक बालिकाओं ने भाग लिया| इस अवसर पर व्याख्याता कल्पना सक्सेना, वरिष्ठ अध्यापक विमल कुमार खटीक, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह देवड़ा, शिक्षिका नीलम त्रिपाठी, नीलम वर्मा ,दुर्गा छिपा और विद्यालय सहायक सलमा बानो,शेर मोहम्मद उपस्थित रहे |