संस्कृत विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भामाशाहों ने लगाई विकास की झड़ी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय पुरोहितों की ढाणी ग्राम पंचायत देवीपुरा बणी में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह में विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम में ग्राम वासियों ने विद्यालय विकास की झड़ी लगा दी । विभागीय अधिकारी श्री श्रवण कुमार व्याख्याता डाइट झुन्झुनू ने संबलन प्रदान करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया । कार्यक्रम में घीसाराम गुर्जर लमोड़ ने विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण व सांवरमल जांगिड़,ओम प्रकाश जांगिड़, राम जीवन इंद्रचंद अग्रवाल, रामेश्वर लाल कल्याण पूर्व जि .प.स . , बद्री प्रसाद जांगिड़ पूर्व विकास अधिकारी ने विद्यालय में ₹ एक लाख की लागत से विद्यालय परिसर के कच्चे फर्श में सीमेंट ब्लॉक लगाने की घोषणा की ।
एडवोकेट जवाहर लाल जांगिड़, औंकारमल जांगिड़ ने विद्यालय में 11 प्लास्टिक कुर्सियां एवं एक पानी की मोटर मौके पर ही भेंट की । बिहारी लाल अध्यापक ने कार्यालय कार्य हेतु प्रिंटर देने की घोषणा की एवं पेप सिंह भाटी ने विद्यालय के नए भवन में लोहे का गेट बनाने की घोषणा की । नवयुवक मंडल पुरोहितों की ढाणी के पदाधिकारी यश जाँगिड़, अमित जांगिड़ एवं मेल नर्स हीरालाल जांगिड़ ने विद्यालय भवन पर रंग रोगन करवाने की घोषणा की । एमएमसी अध्यक्ष बनवारी लाल जांगिड़ ने विद्यालय ऑफिस के लिए शानदार घड़ी भेंट की । पलक एसोसिएट सीकर के गोविंद सिंह चौधरी एवं प्राध्यापिका सरोज गोरा ने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु म्यूजिक सिस्टम देने की घोषणा की । शाला की वरिष्ठ अध्यापिका सरिता कुमारी ने विद्यालय में मरम्मत कार्य एवं गोवर्धन शर्मा ने मां सरस्वती का मंदिर बनाने की घोषणा की । सुभाष रामचंद्र कसाणा ने विद्यालय में तीन पंखे भेंट किए ।विनोद कुमार सीताराम पारीक, कुंजल माता ट्रस्ट पुरोहितों की ढाणी ने 41 किलो लड्डू वितरित किए । परिचालक धूड़ाराम गुर्जर व अध्यापक श्रवण कुमार जांगिड़, वरिष्ठ अध्यापक दिनेश सुईवाल , बिहारी लाल अध्यापक ने बोर्ड परीक्षाओ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान की घोषणा की । रामजीवन अग्रवाल,ओमप्रकाश जांगिड़ , मंगेश जांगिड़ ने सभी छात्र-छात्राओं को पेन कॉपी स्टेशनरी वितरित की । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री किशोरी लाल सिंघल, प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया । इस मौके पर ग्राम पंचायत देवीपुरा सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया, गोरुराम कल्याण,रघुनाथ पोसवाल, रामलाल जांगिड़, वार्ड पंच मनोज , महावीर प्रसाद कसाना , शिक्षा विद चोखाराम कल्याण जोरावर सिंह जोया एवं विद्यालय के कार्मिक जयप्रकाश, मनीष कुमार , मुकेश कुमार बसावा, पूजा पारीक , मुकेश जांगिड , गायत्री रैगर आदि गणमान्य जन एवं ग्रामीण प्रतिनिधि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार कुमावत ने किया ।