जल संरक्षण नहीं बढा तो हालात विकट होंगे, जल प्रदूषण रोकना ही होगा - नवहाल
जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण पर रोक विषय पर कार्यक्रम आयोजित
गुरला (बद्रीलाल माली) वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेशनल ग्रीन कर योजनान्तर्गत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वाधान में जल संरक्षण व प्रदूषण रोकथाम विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश चंद्र नवहाल के मुख्य आतिथ्य तथा रविंद्र जैन सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं उपाध्यक्ष जलधारा संस्थान की अध्यक्षता तथा ओमप्रकाश शर्मा समाजसेवी एवं प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में शिवाजी उद्यान में जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण पर रोक हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन के लगभग 125 इको क्लब सदस्य तथा स्काउट गाइड ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए गाइडर संगीता व्यास, स्काउट प्रभारी जितेंद्र ब्यावट के नेतृत्व में जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। शिवाजी उद्यान से गाइडर अन्नु जैन, मंजू शर्मा के निर्देशन में जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण की रोकथाम के जोरदार नारे लगाते हुए जनसाधारण को जागरुक करते हुए सुभाष नगर विद्यालय पहुंचे जहां विचार संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एवं वार्ताकार महेश नवहाल ने अपने संबोधन में कहा की जनसंख्या विस्फोट के चलते भारत में जल की उपलब्धता घटती जा रही है, साथ ही इसकी गुणवत्ता भी घटती जा रही है । जल संरक्षण व जल उपभोग के हालत नहीं बदले तो 2030 तक पीने के पानी की भारी किल्लत हो जाएगी। उन्होंने सभी को जल संरक्षण की जरूरत, महत्व एवं पानी बचाने के उपाय बताये । जल संरक्षण के विशिष्ट प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला । यह भी बताया कि आम व्यक्ति जल संरक्षण कैसे कर सकता है । इस अवसर पर पत्रक अमृतम वितरित कर जल के सदुपयोग तथा जल संसाधनों के संरक्षण के लिए आजीवन काम करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जलधारा संस्थान के उपाध्यक्ष रवीन्द्र जैन ने जल विषयक नारे लगवा कर जल संरक्षण का महत्व बताया ।उपप्राचार्य भारतीशर्मा, सोनू खटीक, व्याख्याता सुनील खोईवाल ममता शर्मा, नाहर सिंह मीणा, विकास जोशी, सीनियर स्काउट उमेश मेघवंशी, दिलीप का कार्यक्रम के सफल संचालन में विशेष सहयोग रहा।