ज़िला कलेक्टर के आदेश हवा-हवाई, अतिक्रमणकर्ताओं के ख़िलाफ़ स्थानीय प्रशासन का रूख़ सख़्त नही नरम
जहाजपुर (आज़ाद नेब) 6 फरवरी को जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने एक आदेश जारी कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे की अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अख्तियार करते हुए राजकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएं। बावजूद इसके स्थानीय अधिकारी कलेक्टर के आदेश को हवा में उड़ाते नज़र आ रहे है।
गौरतलब है कि ज़िला कलेक्टर न्यायालय में चल रहे जहाजपुर तहसील की ग्राम पंचायत पंडेर में राजकीय भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण पर करवाई करते हुए ज़िला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा ने अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा न्यायालय का अमूल्य समय नष्ट करने एवं राजकीय भूमि को नुक़सान पहुँचाने पर 21000 रुपए की राशि का जुर्माना लगाया था। कलेक्टर बोहरा ने पंडेर थाना अधिकारी को विवादित भूमि कि आराज्य संख्या 3594/2 कुल (1888 वर्गफ़िट ) पर अतिक्रमण हटाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ स्वयं मौक़े पर उपस्थित होकर अतिक्रमण हटाने एवं अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवधान पैदा करने पर उनके ख़िलाफ़ कड़ी क़ानूनी करवाई करने के निर्देश दिये भी दिए थे ओर ज़िला कलेक्टर के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाने का ख़र्चा अतिक्रमणकर्ताओं से पंडेर के नायब तहसीलदार द्वारा वसूला किया जाना था लेकिन आदेश के सात दिवस गुज़र जाने पर भी अभी तक स्थानीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई।