फ्रॉड के मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार, छुड़ाकर भागने का किया प्रयास
जयपुर पुलिस के दो कॉन्स्टेबल ने पकड़ा इनामी बदमाश,
जयपुर (राजस्थान) जयपुर वेस्ट की स्पेशल टीम के दो कॉन्स्टेबल ने एक इनामी बदमाश को पकड़ा है। आरोपी लाखों रुपए के फ्रॉड के मामले में पिछले 5 महीने से फरार चल रहा था। दोनों कॉन्स्टेबल के पकड़ने के दौरान इनामी बदमाश ने धक्का देकर भागने की कोशिश की। बनीपार्क थाना पुलिस आरोपी इनामी बदमाश को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है। स्पेशल टीम में कॉन्स्टेबल कोमल सिंह और रामेश्वर को सूचना मिली। बनीपार्क थाने में पिछले 5 महीने पहले दर्ज लाखों रुपए के फॉड के मामले में एक हजार का इनामी बदमाश मुकेश कुमार को हरमाड़ा इलाके में घूमता दिखाई दिया है। फरारी काट रहे इनामी बदमाश को ढूंढते हुए स्पेशल टीम के दोनों कॉन्स्टेबल हरमाड़ा पहुंचे। टोडी मोड़ पर इनामी बदमाश मुकेश के दिखाई देने दोनों कॉन्स्टेबल ने पकड़ लिया। पुलिस के पकड़े में आने का पता चलने पर आरोपी मुकेश ने धक्का देकर भागने का प्रयास किया। कॉन्स्टेबल कोमल सिंह और रामेश्वर ने इनामी बदमाश मुकेश कुमार को छुड़ाकर भागने नहीं दिया। बनीपार्क थाना पुलिस ने इनामी बदमाश मुकेश कुमार गुर्जर (44) पुत्र श्रवण कुमार निवासी सीकर रोड हरमाड़ा को अरेस्ट कर लिया। बनीपार्क थाने में चिडावा झुंझुंनू निवासी भूपेन्द्र कुमार ने 31 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया था कि आरोपी मुकेश कुमार के परिचित होने के। कारण वह जानते है।