हेमलता बैरवा अध्यापिका प्रकरण मे अम्बेडकर विकास समिति गढ़ीसवाईराम(रैणी) द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर सोमवार 04 मार्च को अम्बेडकर विकास समिति गढ़ीसवाईराम के सभी पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से नायब तहसीलदार राम खिलाडी मीना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा है।
यह ज्ञापन हेमलता बैरवा अध्यापिका सरकारी मिडल स्कूल लडाई , किशनगंज (बारा) राजस्थान को निलंबित कर दिया गया है अत: उसे पुन: बहाल करने के लिए आल राजस्थान मे ज्ञापन देकर उचित न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।
इस दौरान ज्ञापन देने में उपस्थित लोग नवल बैरवा पूर्व पंचायत समिति सदस्य, अमर सिंह मीणा ( पटवारी ) मौजूद रहे। हेमलता बैरवा अध्यापिका प्रकरण में नायब तहसीलदार साहब रैणी को अम्बेडकर विकास समिति गढ़ी सवाई राम के द्वारा ज्ञापन दिया जिस में अध्यक्ष - बंटी बैरवा , उपाध्यक्ष - बंशी लाल, प्यारे लाल , महासचिव - नवल बैरवा , सचिव- मुकेश बैरवा , कोषाध्यक्ष - रामदयाल, महामंत्री - रिंकू बैरवा, प्रचार प्रसार मंत्री- खेमचंद ,साथ ही बृज मोहन जी, दुली कुंडरा, धर्म चंद बैरवा सोनू ,सतीश ,राजकुमार ,मोहन लाल जी मौजूद रहे तथा राजू बेरवा, रामदयाल लाइनमैन,मुकेश, दुली कुंडारिया,प्यारेलाल कुंडारिया, बृजमोहन बाबूजी, बंसी, रिंकू एडवोकेट, खेमचंद, सोनू सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी नवल बैरवा पूर्व पंचायत समिति सदस्य गढ़ीसवाईराम द्वारा दी गई है।