जावाल में दिया गया खाद्य कारोबारी को प्रशिक्षण
सिरोही (रमेश सुथार) राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा जयपुर व डॉ नारायण गौड़ मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही के निर्देश में हनुमानजी मंदिर जावाल में निर्माताओं के कारोबारी को हाईजीन, मेनटेंन, खाद्य पदार्थ को स्वच्छ व शुद्व रखने, विक्रय करने के बारे में जानकारी दी गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव ने जावाल शहर के खाद्य कारोबार के 38 लोगों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में कारोबार लोगों को हाईजीन, मेनटेंन, खाद्य पदार्थ को स्वच्छ व शुद्व रखने, विक्रय करने के बारे में जानकारी दी गई।