पक्षियों के लिए परिंडे़ लगाए व मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखण्ड के पुरुषोत्तमदास आश्रम में स्थित संदीपसिंह चौहान द्वारा संचालित एसवीएन एग्री पॉइंट का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर महंत जनार्दनदास महाराज ने बुधवार को संस्था का फीता काटकर मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष, निर्भर और भयमुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान डालनें के लिए मतदान बूथ पर पहुंचकर मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई गई।
इसी दौरान एसवीएन एग्री पाइन्ट द्वारा पुरुषोत्तमदास आश्रम परिसर में बरगद, पीपल, नीम सहित छायादार एवं फलदार पेड़ों पर परिंडे़ लगाओ परिंदे बचाओ अभियान के तहत 21 परिंडे़ लगाकर उसमें पानी भरा गया व गर्मियों में प्यासे पक्षियों को पानी पिलाने के लिए प्रतिदिन परिडो़ में पानी भरकर पुण्य का कार्य करने के लिए संदेश दिया गया। इस मौके पर महंत जनार्दनदास महाराज, संदीपसिंह चौहान, प्रहलाद सैनी, नरेंद्रसिंह, नवीन स्वामी, नरेश कुमार, महेंद्र भड़ाना, तेजेंद्र पांचाल, संजय नाहर, राधेश्याम मीणा, पूर्व सरपंच रामावतार सैनी, धीरजसिंह शेखावत, ज्योति शर्मा, मोनिका शर्मा, सचिव सुनील कुमार शर्मा, शुभराम हवलदार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।