श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन
पाश्चात्य संस्कृति को त्याग कर नए युग का निर्माण करने में बेटियों की अहम भूमिका .......मोहन सिंह शेखावत
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में जमात के पास स्थित श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीएनएस विद्यालय के प्राचार्य मोहन सिंह शेखावत रहे l महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल द्वारा अतिथियों का सत्कार करते हुए छात्राओ को आशिर्वाद दिया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ भावना शर्मा द्वारा की गई तथा कार्यक्रम प्रभारी महाविद्यालय प्रबंधक सुशील बिजारणिया थे। मां शारदे के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई तथा महाविद्यालय व विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
मुख्य अतिथि मोहन सिंह शेखावत ने बताया की शिक्षा के उद्देश्यों को मध्य नजर रखते हुए पाश्चात्य संस्कृति को त्याग कर नए युग का निर्माण करने में बेटियों की अहम भूमिका होती है इसलिए अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहे। महाविद्यालय प्रबंधक सुशील बिजारनिया ने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम आप सब लोगों को नहीं आयम सिखाने के लिए किए जाते हैं और आप अपने उज्जवल भविष्य को साकार बनाने का काम करें, अपने माता-पिता वह गुरुजनों के सम्मान को हमेशा बनाए रखें। महाविद्यालय से पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर प्रस्थान हो रही छात्राओं का तिलकार्जन कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता पवन वर्मा, सुरेश खारडीया, विकास सैनी, राकेश सैनी, महेंद्र सैनी, बुधराम गुर्जर, सुशीला सर्वा, किरण सैनी, सुमन सैनी, कविता सैनी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन सुरेश चौधरी ने किया।