मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया
अलवर ,राजस्थान
नेहरू युवा केंद्र अलवर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार केंद्र के राष्ट्रीय युवा ब्लॉक समन्वयक हरिओम गुर्जर ने बताया कि जीडी कॉलेज अलवर में बच्चों को मतदान को लेकर शपथ दिलाई गई कॉलेज के छात्र छात्राओ को जागरूक किया और उन्हें अपने घर परिवार गांव में जा कर मतदान करने के लिए लोगो को प्रेरित करें इसके बारे में जानकारी दी मतदाता जागरूकता प्रतिशत बढ़ाने के लिए एवं ई संकल्प पत्र डाऊनलोड करवाने के लिए प्रेरित किया साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप, काऊ योर कैंडिडेट ऐप, सक्षम ऐप, सी विजिल ऐप के विषय में विस्तृत जानकारी दी प्रदान की गई। आगामी लोकसभा आम चुनाव 19 अप्रेल को होना तय है। इस उपलक्ष्य मतदाता जागरूकता एवं नव मतदाता पंजीकरण अभियान नेहरू युवा केंद्र अलवर के द्वारा हर ब्लॉक में साइकल रैली और मतदान शपथ का अयोजन नेहरु युवा केंद्र अलवर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के द्वारा किया जा रहा है
कलक्टर महोदय द्वारा जारी किये गये ऑन लाईन जिला पोर्टल के माध्यम से शपथ हेतु ई-संकल्प पत्र भरवाये जाने हेतु प्रेरित किये के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। जिला कलक्टर महोदय व जिला स्वीप नोडल अधिकारी (सी.ई.ओ) जिला परिषद अलवर एवं जिला युवा अधिकारी पंकज यादव के निर्देशानुसार कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जीडी कॉलेज प्राचार्य मंजू यादव एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सीमा जी लेखा अधिकारी तोताराम गुर्जर एनवाईवी यूथ आईकॉन तारेश जोरवाल निष्ठा नारंग पुष्प दुलानी अभिषेक कौशिक रामनिवास अखिलेश गुर्जर विक्रम गुर्जर अंकित चंदेला हरिओम अनिल कुमार, पवन श्याम आदि मौजूद रहीं।