बकरी ढूंढने गए युवक की करंट लगने से हुई मौत, गरीब के लिए फिर मसीहा बनकर आए मंत्री धीरज गुर्जर
जहाजपुर (आज़ाद नेब) - बकरी ढूंढने गए युवक की करंट लगने से मौत की जानकारी मिलते ही बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर अस्पताल पहुंचे परिजनों को ढांढस बंधाया ओर एवीवीएनएल अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने को कहा।
बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर ने मृतक के परिजनों को 51000 रुपए की सहायता दी ओर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से पांच लाख रुपए, पांच लाख रुपए एवीवीएनएल से आर्थिक सहायता दिलाने की घोषणा की। मृतक के पिता ने पुलिस को दी गई सुचना मे बताया गया कि आज प्रातः 10.30 बजे मेरा पुत्र आशीष खटीक अपने मित्र नवीन व मोनू के साथ हमारी बकरी खो गयी थी, उसे दुढ़ने के लिए नौ चौक से नागदी की और जा रहें थे कि दरवाजे के बाहर मार्ग में लगे 1100 kv की लाईन के पोल के पास लग रहे तार के करन्ट प्रवाहित होने से उसके पास से निकलते समय मेरे पुत्र आशीष के करन्ट आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हों गयी है। ताण का तार वहाँ मार्ग में ही लगा हुआ है। तथा विद्युत विभाग की गफलत लापरवाही के कारण मेरा पुत्र करन्ट की चपेट में आ गया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, थानाधिकारी राजूलाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ नईम अख्तर, एवीवीएनएल अधिकारी मनोज अहीर, अनिल उपाध्याय, अंकित आर्य, बाबूलाल खटीक, महेंद्र खटीक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।