समस्याओं सुन ने के साथ साथ एडीएम ने मानवता की मिसाल को किया पेश, बना चर्चा का विषय
संवाददाता- अभिषेक वर्मा । बदायूँ / यूपी - जनपद बदायूँ की तहसील दातागंज सभागार में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमे तेजतर्रार एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया ने जन समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण मौके पर किया शेष समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों को जल्दी निस्तारण कर अगवत कराने को कहा, फरियादियों को समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन भी दिया। शनिवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहें, पूरी निष्ठा के साथ काम करें, भ्रष्टाचार में संलिप्त न हों, अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति निष्ठावान नहीं रहता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही शनिवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में देखा कि एक गरीब महिला जो कि गंदे कपड़े पहनी थी जिसको जो अपनी कुछ समस्या लेकर आई थी जिसको देख एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया ने उस महिला की समस्या का तत्काल समाधान करने को सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही अपने निजी धन से कपड़ें , दाल, चावल , तेल , चाय की पत्ती , आटा आदि खाद्य सामग्री दी। जिसको चलते समाधान दिवस में चर्चा का विषय बन गया सभी एडीएम को देख मानवता की मिशाल देते नजऱ आए।