त्योहार में किसी भी तरह की नई परंपरा पर रोक, सभी के शस्त्रों का प्रयोग रहेगा वर्जित: सीओ कर्मवीर सिंह
अपील:शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं मुहर्रम का पर्व खलल डालने वाले आरोपी की दें सूचना: सी.ओ कर्मवीर सिंह
बदायूँ (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) प्रदेश के जनपद बदायूँ के पुलिस उपाधीक्षक कर्मवीर सिंह ने अपने सर्किल दातागंज के सभी कोतवाली , थाना परिसरों में अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्षों के साथ शांति समिति की बैठक की है। बताते चले कि 9 एवं 10 को दो दिवसीय मुहर्रम का त्यौहार है आगामी 9 एवं 10 अगस्त को मनाए जाने वाले मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस उपाधीक्षक कर्मवीर सिंह ने समस्त जनों से अपील कहा कि दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारा के साथ मोहर्रम का पर्व मनाएं। पीस कमेटी की मीटिंग दातागंज सर्किल क्षेत्र में पहले ही संपन्न हो चुकी है मुहर्रम त्योहार के मौके पर खलल डालने वाले खुरापाती की सूचना पुलिस को उपलब्ध करवाएं। ताकी ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई किया जा सके। किसी भी खुरापाती तत्व को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। त्योहार में किसी भी तरह की नई परंपरा को लेकर पूर्ण तरीके से रोक है किसी भी तरह के शस्त्रों का प्रयोग वर्जित है त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है । त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें। इसके साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलना सख्त मना है। तलवार ,चाकू, छुरी आदि का प्रदर्शन नहीं होगा। सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइन माननी पड़ेगी अन्यथा सख्त कार्रवाई अवश्य होगी । रूट को लेकर भी सख्त चेतावनी दी गई है। निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाएगा। प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी की जाएगी।