राजगढ़ मे ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव आयोजित
अपनी प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़े युवा - तहसीलदार जुगिता मीणा
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ़ राजकीय प्यारेलाल उच्च मा.वि. में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव तहसीलदार जुगिता मीणा ने के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में युवा प्रतिभागियों ने विभिन्न कलाओं में अपनी प्रस्तुति दी, एवम् अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवम् महाविधालय के छात्र-छात्राएं, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिभागी सहित अनेक युवा उपस्थित रहे। इस मौके पर तहसीलदार जुगिता मीणा ने कहा कि ऐसे आयोजन के माध्यम से युवाओं को एक मंच मिलता है और अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। उन्होने कहा की राज्य की लोक एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण ,संवर्धन एवं प्रोत्साहन देने हेतु ब्लॉक स्तर ,जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर ऐसे युवा महोत्सव के आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है ।सीबीईईओ मीणा ने कहा कि राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करने उनको स्वावलंबी बनाना राज्य सरकार की योजना है।यहां के कलाकार न केवल राज्य स्तर पर अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान कायम करेंगे। खेमसिंह आर्य ने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने युवा महोत्सव जैसे अनेक आयोजन किए जा रहे हैं जो राजस्थान के युवाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर सामूहिक लोकनृत्य, शास्त्रीय एकल गायन, स्लोगन कविता लेखन, चित्रकला सहित अनेक प्रतियोगिताए आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में ख्यातिनाम धूर्पद कलाकार योगेश शर्मा, संगीत से जुड़े केबी शर्मा, मुरारी शास्त्री, पूरण राही व किशोर मुखर्जी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में एसीबीईओ कमलराम मीणा मौसमी मीणा, प्राचार्य प्रेमनारायण जांगिड़ व भारतभूषण भट्ट सहित अनेक शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।