कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को डी फ्रीज भेंट: रात में भी सुरक्षित रहेंगे शव
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़/ कोसेलाव समीपवर्ती गांव पावा निवासी एक पिता ने अपने जवान बेटे की मौत के बाद उसके हिस्से में आने वाली राशि को जनहितार्थ के लिए खर्च करने का मानस बनाया और गुरुवार को पिता ने कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शवों को रखने के लिए एक डी फ्रीज भेंट किया हुआ । कोसेलाव गाव के आस पास में रात के समय रखें जाने वाले शव अब सुरक्षित रहेंगे।
दरअसल के सुमेरपुर उपखंड के पावा निवासी बाबूलाल जोशी के ज्येष्ठ पुत्र पारस जोशी की बीमारी के कारण पूर्व में बोम्बे में देहांत हों गया था , पिता जोशी के पुत्र के हिस्से की राशि को जनहितार्थ में खर्च करने का मानस बनाया।
उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आने वाले मरीजों को ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर भेंट किया। जिसके बाद कोसेलाव निवासी प्रेरक कानसिंह ने पावा निवासी बाबूलाल जोशी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में डी फ्रिज के बारे में अवगत करावाया । प्रेरक कानसिंह की मांग पर दानदाता जोशी ने गुरुवार को अस्पताल की मोर्चरी में डी फ्रिज भेंट किया है तखतगढ़ थाना क्षेत्र में दुर्घटना एवं हादसे में कालकलवित शवों को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाती है । ऐसे में इन शवों में गर्मियों के दिनों में बदबू आने की शिकायतें भी रहती है । डी फ्रीज उपलब्ध हो जाने से अब इन शवों को सुरक्षा मिलती है।
दानदाता बाबूलाल जोशी ने कहा कि कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी के लिए डी फ्रिज भेंट किया है। दिसावर से आने वाले परिवारों के सदस्यों के इंतजार मैं शव सुरक्षित रहेंगा । मेरे पुत्र पारस की याद में ये डी फ्रिज भेंट किया गया है
घरों पर ले जाने का नामकरण लगेगा चार्ज
कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाक्टर बनवारीलाल ने बताया कि डी फ्रीज को किसी के निवास पर ले जाने का नियमानुसार चार्ज रखा गया है ताकि फ्रीज की मरम्मत हो सकेगी।कोसेलाव व आस पास गांवों के परिवार बार स्टेट में रहने वाले के लिए है ऐसे में उनके परिवार एवं रिश्तेदारों के आने तक शव को डी फ्रिज में रख सकेंगे