पूजा अर्चना के साथ कावडियॉ शिविर शुभारम्भ कर बांटी खुशियां
राजगढ (अलवर, राजस्थान/ महेंद्र अवस्थी) राजगढ-अलवर मार्ग स्थित कोठीनारायणपुर बाईपास पर लगने वाले सात दिवसीय कावडिय शिविर का शुभारम्भ अवधुत आश्रम के मंहत श्याम भारती व अमन भारती महाराज की ओर से विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। शिविर के सदस्यों ने बताया कि इस शिविर में आने वाले कावडिय़ो के लिये रहने,खाने के साथ साथ चिकित्सक व दवाओं के भी पुख्ता प्रबंध सेवाभावी व्यापारियों की ओर से किये गये है। कांवड़ियों के लिए शिविर में वाटर प्रूफ टेंट, फर्नीचर, शौचालय, पानी और मेडिकल सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मौजूद रहेंगी ताकि शिव भक्त कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस शिविर की सबसे खास बात यह है कि यहां आने वाले भोले के भक्तों को चाय नास्ते के साथ शुद्ध व ताजा भोजन की व्यवस्था की गई है। इतना ही नही उपवास रखने वाले कावड़ियों के लिए फल फ्रूट व सागर की व्यवस्था यहां देखने को मिलती है। यहां माहौल बिल्कुल होटल जैसा और किसी शादी विवाह की बड़ी पार्टी से कम नहीं होता जहाँ शिवभक्त कावड़िए अपनी पसंद का खाना खा सकते हैं। इसके अलावा थके हारे आने वाले भोले के भक्तों में नई ऊर्जा के संचार को लेकर प्रत्येक शाम भजन संध्या कार्यक्रम के भी यहां विशेष इंतजाम किए गए है। शहर के मुख्य मार्गो पर कावडियों की सुरक्षा व आने जाने में असुविधाओं को मद्देनजर रखते हुये रात्रि में पुलिस प्रशासन की ओर से गस्त के प्रबंध किये गये है। इस शिविर को लेकर आयोजक व लोगो में भारी उत्साह है। इस अवसर पर अशोक पंसारी, प्रदीप महावर, खेमसिंह आर्य, सरपंच राजेश मीणा, प्रधान पति राजेन्द्र सिंह राठौड़, संजय राजस्थानी, लोकेश रावत, प्रहलाद वर्मा, प्रदीप पंसारी, संजय जैन, बाबू हलवाई व रामपाल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।