संभागीय आयुक्त ने बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की ली समीक्षा बैठक
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में जिले की बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। संभागीय आयुक्त वर्मा ने प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से जेजेएम एवं चंबल परियोजना के तहत बिना सक्षम अनुमति के क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण आमजन को आवागमन एवं जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने निर्देश दिए कि संम्बंधित संवेदक द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं कराए जाने पर उनके विरुद्ध एफआई आर दर्ज कराएं साथ ही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वायत्त शासन विभाग के उपनिदेशक से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की ऐसी सड़कें जिनकी मरम्मत नहीं कराई गई है उनकी रिपोर्ट मंगाए ।उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पखवाड़े में बजट घोषणाओं में हुई प्रगति को सीआईएमएस पोर्टल पर अपडेट कराकर सूचनाएं बैठक में लेकर आएं ।उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं राजस्थान प्रदूषण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी के बैठक में उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त संभाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने के लिए प्राथमिक स्तर पर भूमि आवंटन की प्रक्रिया के प्रस्ताव तैयार कर भिजवायें एवं प्रभावी तौर पर जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर लंबित प्रस्तावों की मांनिटरिंग भी करें। संभागीय आयुक्त वर्मा ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए संयुक्त निदेशक चिकित्सा को निर्देश दिए कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले की राज्यस्तरीय रेटिंग में आ रही गिरावट के लिए कारण जानते हुए प्रभावी समीक्षा करें। उन्होंने निरोगी राजस्थान अभियान के तहत जिले में नियुक्त स्वास्थ्य मित्र स्वयंसेवकों की एसओपी के तहत आवंटित कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें । उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लैगशिप योजनाओं में राज्य स्तरीय रेटिंग में वृद्धि के लिए प्रभावी निगरानी रखते हुए नियमित समीक्षा करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भ्रमण के दौरान इंदिरा रसोईयों का निरीक्षण कर राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों का बेहतर उपयोग कर गरीब एवं जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने पर्यटन विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने को संभाग में बढ़ावा देने के लिए हितधारकों को जोड़ने के साथ ही योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करायें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के साधन भी बढ़ाये जा सके। उन्होंने ने राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का 23 जून से होने वाले आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही क्षेत्रीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अखिलेश पिप्पल,डीडीआर कमल राम मीना,संयुक्त निदेशक मूल्यांकन राजेश कुमार सहित समस्त विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।