आजादी के 75 साल बाद भी पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण: सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप
श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) रायसिंहनगर के ग्राम पंचायत मालसर के गांव 15 एनपी में पेयजल को लेकर डिग्गी में नाली निर्माण करवाया जो मात्र 8 महीने भी नहीं चला जिसको लेकर ग्रामीणों ने लगाया सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा की नाली निर्माण घटिया सामग्री लगाई है जबकि गांव में पेयजल के लिए मात्र 1 डिग्गी है उसके भी नाली में घटिया निर्माण सामग्री लगाने के कारण बरसात का गंदा पानी डिग्गी में गिर गया और ना ही गांव में शुद्ध पेयजल का और कोई संसाधन है
आज 75 साल देश के आजादी के लोग मना रहे हैं और हम ग्रामीण शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं ग्रामीण महेंद्र सिंह तारा सिंह फुमन सिंह कश्मीर सिंह हरि सिंह सुरजीत सिंह बलजीत सिंह प्रेम सिंह पिंकी करण सिंह तेजा सिंह बिट्टू मक्खन सिंह लखविंदर सिंह सुरजीत कौर सोमाबाई कशीरो बाई दर्शना देवी सिमरो बाई मौके पर पहुंचकर अपनी समस्या बताई