पहले बारिश अब आग से नगदी सहित अनाज जलकर राख: परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
गोविंदगढ़ ,अलवर(अमित खेड़ापति)
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छतरपुर में रविवार को किसान के घर में आग लगने से सामान ,नगदी और अनाज जल जाने से किसान परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पहले किसान ने बारिश के चलते विपदा झेली और अब घर में लगी आग ने किसान को झकझोर दिया।
छतरपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से रविवार को घर में आग लगने से 20000 रुपए नगद सहित अनाज व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जिस समय आग लगी उस समय परिवार के सदस्य बगल के कमरे में सो रहे थे आग लगने के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई देखते-देखते सारा सामान जलकर राख हो गया जानकारी मिलने के बाद शाम को प्रशासन की ओर से राजेंद्र पटवारी मौके पर पहुंचे और अपनी रिपोर्ट तैयार की राजेंद्र पटवारी के अनुसार यह आग शार्ट सर्किट की वजह से हाजी पुत्र मवासी निवासी छतरपुर के घर पर लगी थी आग से घर में फ्रीज टीवी कपड़े बर्तन सहित 20000 रुपए की नकदी 30 मन अनाज भी जलकर राख हो गया।
पटवारी के द्वारा मौके पर रिपोर्ट तैयार की गई जो उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है आग लगने की घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल था उनका कहना था कि साल भर की तैयार की हुई फसल जलकर बर्बाद हो गई और खाने के लिए जो गेहूं उन्होंने रखा हुआ था वह जलकर राख हो गया।