खाद्य सुरक्षा: 2 माह के नाम पर दिया जा रहा 1 माह का राशन
ढीमरखेड़ा (कटनी, मध्यप्रदेश/ इंद्र कुमार पटेल) ढीमरखेड़ा तहसील ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम मुरवारी मे ग्राम वासियों ने बताया कि सहकारी उचित मूल्य राशन दुकान मुरवारी के सेल्समैन सुशील पांडे के ऊपर ग्राम के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सेल्समैन के द्वारा दो माह के नाम पर एक ही माह का राशन वितरण कर दिया जाता है और 2 माह का बता दिया जाता है ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना
कॉल से शासन के द्वारा जो राशन गरीबों को फ्री दिया जाता है उसी राशन को सम्मिलित कर 2 माह में प्रति यूनिट 10 किलो दिया जाता है जबकि केंद्र सरकार द्वारा 5 किलो एवं राज्य सरकार द्वारा 5 किलो एक माह मैं प्रति यूनिट 10 किलो हुआ वहां पर 2 माह मैं प्रति यूनिट 10 किलो दिया जाता है ग्रामीणों ने बताया कि हमारे बोलने पर कहा जाता है कि राशन चाहिए तो कलेक्टर से बात के पास जाओ यह राशन में खरीद कर लाता हूं और बांटता हूं इसी से संबंधित ग्रामीणों ने इस सेल्समैन को हटाने की शासन से मांग की गई