जिले के एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक में रक्त की कमी: रक्तदाताओं ने 62 किया यूनिट रक्तदान
हुबली (धारवाड़, कर्नाटक/ तेजाराम चौधरी) सायला उपखंड मुख्यालय पर जिले के एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक में रक्त की कमी के मद्देनजर शुक्रवार को रक्त सेवादल संस्थान राजस्थान के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भंडारी धर्मशाला में आयोजन हुआ।
शिविर का खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुनन्दन बिश्नोई, उपसरपंच प्रकाश मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि शंभूसिंह दहिया एवं भाजपा नेता मुकुन्द दवे ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। शिविर में कुल 62 रक्तदाताओं ने 62 यूनिट रक्तदान किया। जिसमें उम्मेदाबाद निवासी कुयाराम जीनगर उम्र 43 साल ने 54वीं बार रक्तदान किया।
जबकि संस्थान के सचिव नवनीत दवे ने अपने 26वें जन्मदिन पर शुक्रवार को 31वीं बार एवं रक्तदाता हर्ष त्रिवेदी ने 19वीं बार रक्तदान किया। शिविर में डॉ. जगदीश बिश्नोई, लक्ष्मणाराम, राजेश बालोत, सुरेश गर्ग, अमित श्रीमाली व जावेद जोया ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष विक्रम त्रिवेदी, सचिव नवनीत दवे, कोषाध्यक्ष हर्ष त्रिवेदी, श्रवणसिंह देवडा, नारायणलाल विश्वकर्मा, शौकत खां, मोहन मेघवाल, कांस्टेबल कपिल कुमार, महेश लीलावत, चन्द्रप्रकाश, प्रिन्स शर्मा, कार्तिक, अभिषेक, माधव समेत रक्तदाता व ग्रामीण मौजूद थे।