राजस्थान के जगदीश जाट जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय टीम के चीफ कोच नियुक्त
गुरला (बद्री लाल माली)
गुरला:-जॉर्डन शहर में आयोजित अंडर 20 जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप ( विश्व कुश्ती प्रतियोगिता )में राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट को भारतीय कुश्ती टीम मुख्य कोच नियुक्त किया गया।
राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री उमेद सिंह झाझरिया ने बताया कि जगदीश जाट को फ्री स्टाइल टीम का मुख्य कोच लगाया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 14 अगस्त से 20 अगस्त तक जॉर्डन ओमान में आयोजित हो रही है।इस अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष सादुलपुर विधायक अर्जुन अवॉर्डी श्री मति कृष्णा पूनिया एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी मुख्य खेल अधिकारी श्री वीरेंद्र पूनिया ने कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट को बधाई दी इस मौके पर भीलवाड़ा जिला खेल अधिकारी श्री ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि जगदीश भीलवाड़ा ज़िला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र सुखाड़िया स्टेडियम में कुश्ती प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त है और केसरी नंदन व्यामशाला टंकी के बालाजी पर नियमित कुश्ती का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
साथ ही केसरी नंदन व्यामशाला के संरक्षक श्री राधे श्याम बहेड़िया, अध्यक्ष सुवालाल जाट ,सचिव अरुण शर्मा, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, रतन लाल जाट रेलवे,महेश पांडे आदि सभी ने प्रशिक्षक जाट को बधाई व शुभकामनाऐ दी।