सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रच्छक काहू को डरना: चिराना गढ़ बालाजी के वार्षिक महोत्सव का दूसरा दिन
उदयपुरवाटी / चिराना(सुमेर सिंह राव)
कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होई तात तुम्ह पाई, मंगल मूरति मारुति नंदन, सकल अमंगल मूल निकंदन...। चिराना कस्बे में अरावली की पहाड़ियां बुधवार को ऐसी जनकल्याण की चौपाईयों से गुंजायमान हो गईं। पहाड़ी पर स्थित गढ़ बालाजी धाम पर तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के तहत दूसरे दिन संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुए। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संगीतमय स्वर में सुंदरकांड की चौपाईयों का वाचन किया। हेमंतदास महाराज के सान्निध्य में सुंदरकांड संपन्न होने पर आरती हुई व प्रसाद वितरित किया गया। गढ़ बालाजी सेवा समिति के कार्यकर्त्ताओं ने पुष्पवर्षा की। इसके साथ मंदिर की सजावट शुरु हो गई है। सुंदरकांड पाठ में हेमंतदास महाराज, समाजसेवी गिरधारीलाल इंदोरिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, ख्यालिराम सैनी, संतोष कुमावत, रवि पारीक, नरेंद्र सिंह शेखावत, गणेश सैन, संतोष भैरुंका, सुनील पीपलवा, गोपाल चौमाल, राजीव सक्सेना, गुलाब खंडेलवाल, रामदेव जांगिड़, रवि सैन, विजेश जांगिड़, शक्तिसिंह शेखावत समेत अनेक लोग शामिल हुए। महोत्सव के तहत आज सर्व मंगलकामना यज्ञ, छप्पन भोग की झांकी, महाआरती तथा भजन संध्या के कार्यक्रम होंगे। भजन संध्या में गायिका अनामिका शर्मा व गायक भाग्य शर्मा आदि रसगंगा बहाएंगे।