सेवा भारती महिला प्रकोष्ठ ने उठाया जिम्मा: बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ स्वास्थ्य के बारे मे भी समझाएंगे- मोदी

Dec 21, 2022 - 16:05
Dec 21, 2022 - 16:12
 0
सेवा भारती महिला प्रकोष्ठ ने उठाया जिम्मा: बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ स्वास्थ्य के बारे मे भी समझाएंगे- मोदी

चिड़ावा (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) कस्बे में संचालित सेवा भारती महिला प्रकोष्ठ ने किशोरी विकास प्रकल्प का शुभारंभ किया है। सेवा भारती की जिला महिला कार्य प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. अनिता मोदी ने इस प्रकल्प का शुभारंभ करते हुए कस्बे के रेलवे स्टेशन स्थित श्रीराम मंदिर में स्टेशन के पास पड़ौस में रहने वाली करीब 30 किशोरियों से बातचीत की और उनके शिक्षा व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ. अनिता मोदी ने बताया कि बे​हत चिंतनीय विषय सामने आया है कि रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी में रहने वाली कोई भी बालिका ना तो शिक्षा से जुड़ी हुई है और ना ही उन्हें अपने स्वास्थ्य की चिंता है। इस संदर्भ में सभी बच्चियों को शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्व बताया। साथ ही उनके परिजनों से निवेदन किया कि वे बच्चियों के शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में लापरवाही ना करें। डॉ. मोदी ने बताया कि सेवा भारती की महिला प्रकोष्ठ इन 30 बच्चियों को यथासंभव स्कूलों में प्रवेश दिलाकर शिक्षा से जोड़ने का काम करेगी। इसके अलावा जो भी संसाधनों की कमी सामने आएगी। उसमें भी पूरी मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किशोरी विकास प्रकल्प का शुभारंभ फिलहाल चिड़ावा में किया गया है। जहां शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित किशोरियों को उनकी महिला कार्यकर्ताओं द्वारा चिह्नित कर उनकी शिक्षा को सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य संबंधी चेतना जगाने का काम किया जाएगा। इसके बाद धीरे धीरे इस प्रकल्प को पूरे जिले में हर कस्बे, गांव और ढाणी तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर सह प्रमुख शकुंतला टेलर, सह प्रमुख शिक्षाविद् लता गुप्ता, कुसुम सूरजगढिया, मीनू लाठ, सुधा सिद्धड़, आंचल भगोरिया, पूनम पुजारी, अनिता सूरजगढिया, उपाली सूरजगढिया आदि मौजूद थीं। इस कार्यक्रम में शामिल बच्चियां इस कार्यक्रम के बाद काफी उत्साहित नजर आई और उन्होंने भी सभी महिला कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे शिक्षा और स्वास्थ्य के अपने अधिकार को प्राप्त करेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है