यूथ पर विशेष नजर: भरतपुर डीएम-एसपी पंहुचे सुनेहडा बार्डर जाने हालात, लोगों से मिल बोले - आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बनाकर रखे

Aug 5, 2023 - 14:26
 0
यूथ पर विशेष नजर: भरतपुर डीएम-एसपी पंहुचे सुनेहडा बार्डर जाने हालात, लोगों से मिल बोले - आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बनाकर रखे

जुरहरा (भरतपुर राजस्थान/ रतन वशिष्ठ) भरतपुर जिला कलक्टर लोकबंधु पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने संयुक्त रूप से जिले के थाना कांमा जुरहरा व पहाडी थानों का दौरा किया शुक्रवार को जुरहरा थाने से 4 किलोमीटर की दूरी पर राजस्थान हरियाणा सीमा क्षेत्र सुनहेडा बार्डर पंहुच अधिकारियों ने जानकारी ली, उनके साथ एसडीएम कांमा दिनेश शर्मा, एएसपी  हिम्मत सिंह, डीएसपी प्रदीप यादव पहाड़ी एसडीएम मौजूद रहे, जिला अधिकारियों ने ब्लाॅक अधिकारियो से क्षेत्र के माहौल एवं भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली, पुलिस थाने पर आकर अधिकारी स्थानीय लोगों से मिले परिचय किया और क्षेत्र के हालात जाने लोगों ने भरोसा दिलाया कि उनके यहाँ साम्प्रदायिक सौहार्द बना हुआ है, जिसे बनाये रखने के लिए सदैव सभी प्रयासरत भी रहते है 
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि उनका दौरा हाल ही पडोसी राज्य के जिला नूंह मेवात में हुई घटना को लेकर है, अतिरिक्त जाप्ता यहाँ लगाया हुआ है, वे लगातार क्षेत्र के दोनो समुदाय के लोगों के सम्पर्क में है अधिकारी ने कहा कि पहले के लोगों में गम्भीरता है वे समझते है, उनमें ठंडापन है, लेकिन दोनो समुदाय के लोगों को युवा पीढी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, यूथ हर वक्त सोशल मीडिया पर रहता है, वह जल्दी बहक जाता है और छोटी सी बात इनके निरंकुश होने व नासमझी के कारण बड़ा रूप ले लेती है अधिकारी ने प्रमुखता से इस बात को कहते हुए यूथ पर नजर बनाए रखने को बहुत जरूरी बताया। जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि प्रशासन सोशल मीडिया व्हाटसप ग्रुप आदि पर पूरी नजर बनाए हुए है, कोई भी माहौल खराब करने में लिप्त  पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जल भराव को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया - जुरहरा थाना से अधिकारी पहाड़ी की ओर रवाना हुए तो रास्ते में स्थानीय लोगों ने सैनी मौहल्ला, जाटवान व हरीजन बस्ती में जल भराव की समस्या से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन दिया है।

थाने की जर्जर बिल्डिंग से अवगत कराया - थाने पर स्थानीय लोगो के साथ हुई मीटिंग में अधिकारियों को थाने की जर्जर बिल्डिंग के सम्बन्ध में भी अवगत कराया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान  पूर्व कांमा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष श्रीचंद गौड, विद्यासागर साहू, महेन्द्र जैन, सौराब पाई, अब्दुल मजीद बामनी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है