सरकारी स्कूल में टॉपर रहने वाले छात्र छात्राओं का डीजे के साथ जुलूस निकालकर किया सम्मान
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/सुमेरसिंह राव/ राकेश सैनी ) गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को दसवीं और बारहवीं बोर्ड में टॉपर रहने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जयराम महरानिया ने बताया कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड में टॉपर रहने पर डीजे की धुन पर नाचते गाते छात्र छात्राओं का गांव के मुख्य मार्गो से जुलूस निकालकर वापस स्कूल तक लाया गया। गांव के मुख्य मार्ग में छात्र छात्राओं का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस अवसर पर टॉपर रहने वाले बच्चों का प्प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान व्याख्याता मुकेश कुमार सैनी, लक्ष्मण सिंह, वरिष्ठ अध्यापक प्रेमचंद महरानियां, बनवारी लाल सैनी, अशोक कुमार मीणा, विकास जांगिड़, मदन लाल कुमावत, अजीत सिंह, बाबूलाल बायल सहित कई अध्यापिकागण अभिभावक मौजूद थे।