गरीब परिवार की ज़मीन पर दबंगो का कब्जा: अतिक्रमण की गई जमीन पर चला बुलडोजर
मधुबनी (बिहार/ मोहम्मद कैफ) बिहार राज्य के मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के खैरी बांका दक्षिणी पंचायत मैं बिस्फी अंचल अधिकारी श्रीकांत सिन्हा के नेतृत्व में जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
इस मौके पर भारी संख्या में मधुबनी सशक्त बल बिस्फी थाना एवं औसी ओपी पुलिस तैनात थे, सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि गोदावरी देवी पति भोला सहनी को सरकारी बंदोबस्ती के तहत जमीन दी गई थी, उन्हें भूदान बंदोबस्ती भी कराया गया था उसके बाद भोला सहनी के मृत्यु के बाद आसपास के लोगों ने उस जमीन को अतिक्रमण कर लिया,
इसको लेकर गोदावरी देवी के परिवार वालों कों विभिन्न कोटो के द्वारा डिग्री प्राप्त हुई, उसके बाद न्यायालय के आदेश के आलोक में प्रशासनिक व्यवस्था के तहत प्रभारी अंचल निरीक्षक बसंत कुमार झा अंचल अधिकारी श्रीकांत कुमार सिन्हा अंचल अमीन गयानंदू एवं शिवम कुमार बिस्फी थाना एवं औसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा के मौजूदगी मे अतिक्रमण मुक्त कराया गया
अंचलाधिकारी श्रीकांत कुमार सिन्हा ने कहाँ है कि प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे मामले हैं जिस को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है।