शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के आमेसर में माईन्स पर लगे क्रेशर प्लांट पर हुई चोरी का खुलासा:4 आरोपी गिरफ्तार
शंभूगढ़,भीलवाडा (रूप लाल प्रजापति)
शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के आमेसर में माईन्स पर लगे क्रेशर प्लांट पर हुई चोरी के चोरों को गिरफ्तार करते हुए एक जनरेटर 8 विद्युत मोटर को किया जप्त एवं घटना में प्रयुक्त दो पिकअप वह एक मोटरसाइकिल को किया जप्त
दिनांक 13/06/2023 को अभय पिता बंशीलाल जाती औझा उम्र 57 निवासी आरसी व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा थाना सुभाष नगर जिला भीलवाड़ा ने इस आशय की रिपोर्ट थाना शंभूगढ़ पर पेश की ओर बताया कि मेरी ग्राम आमेसर की सरहद में माईन्स स्थित है उक्त माईन्स का नाम निर्वाणा मिनरल्स है जिस पर दिनांक 18/03/2023 को रात्रि में अज्ञात चोर मेरी माइंस में अनाधिकृत प्रवेश कर मेरी माईन्स पर लगे उपकरण जिनमें 2 वाइब्रेटर 6 इन्वेयर 11 मोटर व 1 डीजी सेट को चोरी कर ले गए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच एसआई रज्जाक मोहम्मद के जिम्मे की जाकर तलाश मुलजिमान व अनुसंधान प्रारंभ किए गया
थाना सर्किल में हो रही चोरी नकबजनी लूट आदि घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के निर्देशन में पुलिस उपअधीक्षक गुलाबपुरा लोकेश कुमार मीणा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सुखराम उप निरीक्षक थाना शंभूगढ़ मय अनुसंधान अधिकारी रजाक मोहम्मद मय थाना हाजा की टीम के द्वारा एवं साइबर सेल टीम के सहयोग व प्राप्त आसूचना के आधार पर संदिग्ध पूरणमल कुमावत को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई तो मुलजिम ने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसमें कुल 4 मुलजीमान पूरणमल पिता मालू राम कुमावत उम्र 25 निवासी सरदासिह जी का खेड़ा चिलेश्वर थाना करेड़ा, पारस पिता नारू कुमावत उम्र 22 निवासी रूपा का खेड़ा थाना रायपुर, प्रकाश पिता हेमराज कुमावत उम्र 24 निवासी बागोलिया थाना करेड़ा, ईश्वर पिता उदय राम गुर्जर उम्र 24 निवासी रतनपुरा जाटान थाना करेड़ा को गिरफ्तार कर उनसे मालमशरुका जिसमें 8 मोटरे एक जनरेटर एवं घटना में प्रयुक्त दो पिकअप एक मोटरसाइकिल जब्त की गई मुलजिमानो से अनुसंधान जारी है जिनसे संपत्ति संबंधी अन्य वारदात खुलने की संभावना है
टीम द्वारा किए गए प्रयास
घटनास्थल केबीपीएस ले जाकर कॉल डिटेल प्राप्त कर गंभीरतापूर्वक विश्लेषण किया एवं मोबाइल नंबरों का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई अनुसंधान से यह क्या तो होना पाया गया कि अज्ञात मुलजी मानव द्वारा घटनास्थल के आसपास लेकर करके जानकारी प्राप्त की गई वह संदिग्ध मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल का विश्लेषण के आधार पर पूरणमल पिता मालू राम कुमावत निवासी सरदार सिंह जी का खेड़ा चिलेश्वर को डिटेन कर गहनता से पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया मुलजिम पूरणमल कुमावत को गिरफ्तार कर उसके अन्य सहयोगियों में से 3 सहयोगीयो को प्रोडेक्शन वारंट से प्राप्त कर पूछताछ के गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार सुधा अभियुक्त पारस कुमावत प्रकाश कुमावत ईश्वर गुर्जर का देवमाली मंदिर पर आना जाना होने से माइंस पर लगे क्रेशर प्लांट के बारे में जानकारी होने से उक्त घटना को अंजाम देने के लिए प्लान तैयार कर अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने वह घटना के बाद प्राप्त माल मशरू का को बेचकर राशि को आपस में बराबर बाटने का प्लान तैयार किया जिस पर पारस कुमावत नंदकुमार सिंह ईश्वर गुर्जर ने घटनास्थल की रेकी की घटना की रात मुलजिम प्रकाश कुमावत मोटरसाइकिल लेकर आया रेकी कर पारस कुमावत, नंदभवरसिंह ईश्वर गुर्जर को फोन कर बताया जिस पर प्रकाश कुमावत, ईश्वर गुर्जर, नंदभंवर सिंह व पूर्ण मल कुमावत पिकअप लेकर आए व प्लांट पर लगे लोहे के उपकरणों को काटकर व अन्य उपकरणों को दोनों पिकअप में भरकर भीलवाड़ा लेजाकर लोहे के स्क्रैप को अजय अग्रवाल पिता विजय अग्रवाल निवासी आजाद नगर भीलवाड़ा को बेच दिया गठित टीम सुखराम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना शंभूगढ़ रज्जाक मोहम्मद भागचंद, राकेश कुमार मीणा, ओमप्रकाश, नानूराम, हंसराज यादव, श्रवण कुमार विश्नोई, विक्रम साइबर टीम आशीष कुमार सत्यनारायण पिंटू साइबर सेल भीलवाड़ा का विशेष योगदान रहा