रास्ते में बिजली का तार टूटने से युवक की करंट से हुई मौत
धौलपुर,राजस्थान
दिनांक 8.04.2023 को प्रार्थी व प्रार्थी का भाई अनूप को मैक्स गाडी का ड्राइवर मातादीन मजदूरी पर गांव खेरली में मन्दिर के पास तूडी भरवाने ले गया था कि रास्ते में 1100 केवी का बिजली का तार टूटा पड़ा था जिसको गाडी ड्राइवर मातादीन ने प्रार्थी के भाई को हटाने के लिये कहा लेकिन अनूप ने मना किया तो अनूप से कहा कि ये तो 3-4 दिन से टूटा पड़ा है इसमें कोई करेन्ट नहीं है इसे हाथ से हटा दो। प्रार्थी का भाई मातादीन की बातों में आ गया 1100 केवी के तार को पकड़ लिया तार में करेन्ट होने के कारण प्रार्थी के भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
उक्त गाड़ी के ड्राइवर को जानकारी होने के बाबजूद भी साजिश के तहत प्रार्थी के भाई को तार पकड़ने के लिये बोला। प्रार्थी के भाई को जानकारी नहीं थी जिस कारण उसने तार को पकड़ लिया। कि प्रार्थी के भाई को घटना स्थल से सामान्य चिकित्सालय धौलपुर में ले आये। जिसके शव को पोस्टमार्डम हेतु मोर्चरी में रखा गया है। प्रार्थी गांव नौराहा थाना कंचनपुर धौलपुर का निवासी हैं कि प्रार्थी व प्रार्थी का छोटा भाई अनूप कुमार मजदूरी करते हैं और मजदूरी करके अपने व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं और प्रशासन से सख्त से सख्त कार्यवाही करने की कहा