जावली में तेज अंधड़ में कच्चा छप्परपोश घर गिरा, एक बालक दबा, नाजूक हालत में ईलाज के लिए जयपुर रैफर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान) लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के जावली गांव में मंगलवार सुबह आये अंधड़ में एक कच्चा रिहायशी घर भरभरा कर गिर गया। जिसमें एक 15 साल का बालक दब गया। हादसे में दो मासूम बालक बाल-बाल बचे| सरपंच संघ अध्यक्ष व ग्राम पंचायत सरपंच अशोक बना ने बताया कि जावली गांव में अलीमोहम्मद फकीर अपने बच्चों के साथ एक कच्चे छप्पर पोश मकान में रहता है। पिछले कई दिनों से आ रहे तेज अंधड़ में कच्चे घर की दिवार कमजोर हो गई। वही मंगलवार की अलसुबह तेज हवा चलने पर अलीमोहम्मद फकीर के बच्चे असपाक अपने भाई अरमान व बहन भूरी के साथ बैठे हुए थे। इस बीच अचानक कच्चे की घर की दिवार भरभरा कर गिर गई। जिसमें असपाक (15) दिवार की मिट्टी के ढ़ेर में दब गया। गनिमत से दो भाई बहन बच गया।
वही घर की दिवार गिरने और मलबे में एक बालक के दबने से घर में चिख पुकार मच गई। जिस परिजन व आसपास के ग्रामीण मौकें पर पहूचे और आनन फानन में मिट्टी के मलबे में दबे बालक को बाहर निकाला। और उपचार के लिए अलवर एक निजी अस्पताल में लेकर पहूचे। जहां चिकित्सकों ने बालक असपाक का उपचार किया। बाद में हालत नाजूक होनें पर बालक को ईलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया। घटना की सुचना मिलने पर सरपंच अशोक बना भी मौकें पर पहूचे और मामलें की जानकारी ली।
- रिपोर्ट- गिर्राज सौलंकी