एसटी एससी एक्ट के विरोध में जिला स्तर पर उतरा आजाद मंच भारत
दिल्ली (राजधानी) कसगंज जिला से जिलाध्यक्ष निरंजन सोलंकी ने भा ज पा राज्यमंत्री अनिल शर्मा को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन देकर की । अनिल शर्मा कासगंज दौरे पर थे मौका देख आजाद मंच भारत के कार्यकर्ताओं ने उनको ज्ञापन सौंपा निरंजन ने बताया कि आजाद मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राना ठाकुर ने देश मे दलित एक्ट के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है ।
राना का कहना है कि सवर्ण नेताओ का विरोध नही होगा तब तक उन्हें समाज की पीड़ा सुनाई नही देगी। देश मे दलित एक्ट के दुरुपयोग बहुत संख्या में हो रहा है । जिस से समाज का एक बड़ा बर्ग इस से प्रभावित एवं भयभीत हो रहा है । वर्ग विशेष का सामाजिक ,आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है ।बही आजाद मंच के राष्ट्रीय सचिव दिलीप सोलंकी ने कहा है कि आये दिन समाज समरसता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है ।जो स्वस्थ्य समाज और देश के लिए गलत संदेश देता है ।विगत दिनों में हाथरस ,तथा आगरा की घटनाएं इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है ज्ञापन देने में आजाद मंच भारत के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह सोलंकी , जतन ठाकुर , शीलेन्द्र यदुवंशी , प्रेमवीर सिंह एडवोकेट रवि कुमार सहित कासगंज टीम मौजुद थी।
- देशबंधु जोशी की रिपोर्ट