हवन-यज्ञ करने से भाग जाते है रोग –आर्य
कामां (भरतपुर,राजस्थान) कामां आर्य समाज द्वारा चलाए जा रहे कोरोनावायरस संक्रमण को खत्म करने एवं उससे बचाव हेतु चल यज्ञ का आज पांचवा दिन करतार कॉलोनी किशन लाल आर्य के निवास से ईश्वरस्तुति प्रार्थना उपासना करने के बाद कपूर द्वारा अग्नि प्रज्वलित कर हवन का कार्य शुरू किया गया
किशन लाल आर्य के परिवार द्वारा आर्य समाज कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन कर आगे संस्कार स्कूल के व्यवस्थापक संजयगोस्वामी ने दी चल यज्ञ हवन में आहुतियां करतार कॉलोनी के प्रमुख मार्ग और गलियों से चल यज्ञ का रथ निकलता रहा लोग बढ़-चढ़कर हवन में भाग लेकर आहुतियां देते रहे लोकेश भारद्वाज द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया ओर नन्नू राम फौजी ब्रजराज बेनीवाल जीत रामघड़ी वाले रमेश चंद्र शर्मा मुकेश भारद्वाज द्वारा किया गया पुष्प वर्षा कर आर्य समाज कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन।
आर्य समाज के डॉक्टर हजारीलाल आर्य पालिका पार्षद ने बताया करतार कॉलोनी में महिला पुरुष और नौजवानों ने बड़ी खुशी के साथ हवन में आहुतियाँ दी जगदीश जी गौतम एस डी द्वारा साफा पहनाकर किया गया स्वागत अभिनंदन करतार कॉलोनी से निकलते हुए डाक बंगला के सामने से चल यज्ञ पहुंचा कोसी चौराहा रास्ते में दुकान दार भैईयों ने आहुतियाँ दी। नहर की पटरी से आर्य समाज मंदिर पहुंचा चल यज्ञ।
- रिपोर्ट- हरिओम मीणा