अहीर समाज की एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में मेजबान हम्मेरपुरा उपविजेता व जेतपुरा रहा विजेता
उदयपुर, राजस्थान
भींडर/ उदयपुर: अहीर समाज भींडर चौखला की एकदिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता हम्मेरपुरा गांव में आयोजित हुई जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच से पूर्व समस्त अतिथियों का कृष्णा नवयुवक मंडल आयोजन कमेटी द्वारा पगड़ी, माल्यार्पण व उपरना ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री सांवलराम यादव कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय अहीर महासभा राजस्थान व राष्ट्रीय संयोजक अहीर रेजीमेंट मिशन ने फाइनल मैच से पूर्व सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मैच को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया तथा अहीर रेजीमेंट मिशन की जानकारी दी।
समारोह के विशिष्ट अतिथि गोटू अहीर लालपुरा संभागीय अध्यक्ष अहीर युवा महासभा मेवाड़, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह चावड़ा, रामधन यादव जयपुर संभागीय अध्यक्ष यादव महासभा, प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर अहीर भूणास, प्रदेश सचिव रतन अहीर नारेला, भगवतीलाल अहीर सेमलिया संभागीय उपाध्यक्ष, कैलाश यादव जयपुर संभागीय महामंत्री, भैरूलाल अहीर पीपली अहीरान, माधवलाल अहीर जिलाध्यक्ष राजसमंद, शांतिलाल अहीर संभागीय प्रवक्ता, प्रकाश अहीर जिला महामंत्री चितौड़, देवीलाल अहीर, प्रकाश अहीर, गणेश अहीर आदि थे । उपविजेता टीम हम्मेरपुरा व विजेता टीम जेतपुरा को नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। समापन समारोह के दौरान दलीचंद अहीर, भंवरलाल अहीर, खेमराज अहीर उपसरपंच भोपाखेड़ा, नारायणलाल अहीर, वार्डपंच हीरालाल अहीर, शेंटी अहीर नीमड़ी, भरत अहीर रमेश अहीर, विनोद अहीर, धर्मपाल अहीर, नरेश अहीर रामनारायण अहीर, जगदीश अहीर, पूरण अहीर, मुकेश अहीर मदनपुरा, लालशंकर अहीर नीमड़ी, प्रकाश अहीर पांचड़ाखेड़ा, मुकेश अहीर धारता आदि युवा उपस्थित थे। समारोह का संचालन हीरालाल अहीर व रमेश अहीर ने किया तथा राजमल अहीर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
- संवाददाता रामनिवास सैन