विधायक दीपचन्द खैरिया ने अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण
विधायक कोष से दिए गए बजट से 10 दिन के अंदर सभी उपकरण खरीदने के सीएमएचओ को दिए निर्देश
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) किशनगढ़बास। विधायक दीपचन्द खैरिया ने सीएचसी किशनगढ़ बास का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिय सीएचसी प्रभारी डॉ अतुल गौड़ को निर्देश दिए | विधायक खैरिया ने कहा जनता को ज्यादा से ज्यादा चिकित्सा सुविधा देने का मेरा संकल्प है ,जो मेरी प्राथमिकता में भी है ।
मरीजों को अच्छी सुविधा देने के लिए विधायक कोष से 19.67 लाख रुपये की लागत से आवश्यक उपकरण खरीद के लिए राशि स्वीकृत कर दी गयी है। जिसमे डिजिटल एक्सरे मशीन ,ब्लड सेल काउंटर 3 पार्ट ,कोट्री मशीन ,ड्रेसिंग ट्राली ,इमरजेंसी रिसक्सेसन किट ,मल्टी पैरामॉनिटर ,एक्सरे व्यूवर बॉक्स ,लैंप सेडोलेस , सीलिंग-लैंप ,पोर्टेबल लैंप ,कार्डियक मॉनिटर विथ डी–फेब्रिलेटर, इन्फ्रा-रेड-लैंप ,एक्सरसाइज़ टेबल आदि उपकरण ख़रीद के बारे में अस्पताल प्रभारी से जानकारी ली। जिसपर मोके पर सीएमएचओ अलवर से दूरभाष पर बात कर अगले 10 दिन के अंदर सभी उपकरण खरीद कर अस्पताल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
साथ ही विधायक ने अस्पताल प्रभारी को शाम के समय डॉक्टरों को अलर्ट रह कर काम करने की हिदायत देते हुए कहा कि रात के समय कोई भी मरीज परेशान ना हो अच्छी तरह से जांच कर ही उसे आगे के लिए रेफर करें अन्यथा मरीज को यहीं पर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करें।
इस मौके पर विधायक ने अस्पताल परिसर का निरिक्षण करते हुए साफ सफाई रखने के निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सक ओपीडी समय में मरीजों का ध्यान रखे ,किसी भी चिकित्सक एव स्टाफ की लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी | इस मौके पर इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ अतुल गॉड, डॉ सुरेश पाटोदिया, मेल नर्स सत्यपाल तक्षक, विधायक प्रतिनिधि लोकेश खैरिया(बन्टी), कमलेश पमनानी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।