अवैध बजरी खनन की शिकायत के बाद पुलिस ने की दबिश देकर कार्यवाही
राजसमंद ,राजस्थान / जयन्ता़ीलालकोशिथल/ रंजिता सुथार
राजसमंद जिले से होकर निकलने वाले बनास नदी मे लगातार अवैध खनन की शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए नाथद्वारा प्रशिक्षु डिप्टी नोपाराम भाकर ने नाथद्वारा थाने के टीम के साथ नदियों मे दबिश देकर अवैध बजरी और क्वार्टस के खिलाफ कार्यवाहीकर एक एलएनटी मशीन,एक डंपर बजरी भरा और एक क्वार्टस से भरा डंपक जब्त करने के साथ दो टैक्टर और एक बोलेरो गाडी जब्त की गई।
इसके साथ ही राजकार्य मे बाधा के आरोप मे दो लोगों के अलावा चार चालकों को शांतिभंग और अवैध खनन के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया गया है। नोपाराम भाकर ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमे इस काले कारोबार से जुडे अन्य लोगों और इन वाहनों के मालिकों की तलाश की जा रही है जो इस तरह के अवैध खननकार्य मे लिप्त है। उन्होने कहा कि एसपी के निर्देश पर लगातार रात्री गश्तकर अवैध खनन की धरपकड जारी रहेगी।