पंजाब सरकार ने किया मास्क पहनना और सेनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य
अबोहर ( फाजिल्का /सत्यनारायण शर्मा) पंजाब में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार ने कोरोना से बचने के लिए लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना और सन्टाइयर का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है। सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों, इनडोर और आउटडोर सभाओं, मॉल आदि में मास्क पहनना और सन्टाइयर का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी बनी रहे, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज किया जाए और अन्य सावधानियां बरती जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए शुरुआती जांच ही सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई देने पर टेस्ट कराने में देरी नहीं करनी चाहिए।किसी भी व्यक्ति को खांसी, जुकाम या बुखार हो तो तुरंत कोविड-19 टेस्ट कराना चाहिए।.