दिव्यांगो को शिविर स्थल पर ही बनाकर दिए जाए रोडवेज बस एवं रेल यात्रा पास
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव)
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट तहसील इकाई उदयपुरवाटी द्वारा तहसीलदार सुभाष स्वामी को जिला कलेक्टर के नाम ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने पार्षद घनश्याम स्वामी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा
ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी अजय तसीड ने बताया जिले भर में प्रस्तावित चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांगो के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र से वंचित दिव्यांगो को शिविर आयोजित कर मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र बनाकर दिए जाने है पार्षद तसीड. ने बताया विशेष योग्यजनो को रोडवेज बसों में तथा रेल में यात्रा के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध होती है जिसके पास जारी किए जाते है रोडवेज बस एवं रेल पास बनवाने के लिए दिव्यांगो को कभी जयपुर कभी झुंझुनूं भटकना पड़ता हैं हज़ारों दिव्यांग को इसका लाभ जिले भर में नही मिल पा रहा है तसीड. ने आग्रह करते हुए लिखा है प्रस्तावित शिवरों में ही दिव्यांगो को रोजवेज बस एवं रेल यात्रा पास जारी किए जावें। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद दिनेश सैनी,पार्षद घनश्याम स्वामी,पार्षद प्रतिनिधि मनीष जांगिड़, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी भरत प्रजापति, प्रकाश सैनी,एडवोकेट मुनेश तसीड, जितेंद्र राठी , उपस्थित रहे