अलवर स्टेडियम में पूर्व सैनिकों का होगा सम्मेलन का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ ,अलवर (कमलेश जैन)
पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर 22 जिलों का 8 हजार की संख्या में सैनिकों एवं वीरांगनाओं का सम्मेलन का आयोजन 14 जनवरी को अलवर स्टेडियम में एक दिवसीय किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय पर पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन में पूर्व सैनिकों की कई समस्याओं का समाधान किया जाएगा । इस सम्मेलन में मेजर जनरल बड़े अधिकारी भी शिरकत करेंगे जिसका प्रचार प्रसार नायब सूबेदार तावडे अलवर द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है। तावड़े द्वारा लक्ष्मणगढ़ आगमन पर पूर्व सैनिकों के साथ प्रेस की मौजूदगी मे जानकारी दी गई ।
नायब सूबेदार तावडे के साथ ही पूर्व सैनिक अमरचंद मीणा फौजी ढाबा अलवर ने बताया की क्षेत्र के पूर्व सैनिकों एवं 22 जिलों से आने वाले पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं की समस्याओं को प्रमुखता से सम्मेलन में दूर किया जाएगा। सैनिकों की स्पर्श पेंशन से संबंधित समस्याएं जैसे नाम गलत होना स्पेलिंग त्रुटि पेंशन भुगतान की धनराशि में कमी लंबित समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।