तिजारा में चल रहे धरना प्रदर्शन के मामले में विधायक संदीप यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

तिजारा (मुकेश कुमार) तिजारा विधायक संदीप यादव ने अपने तिजारा कार्यालय पर तिजारा में चल रहे धरना प्रदर्शन के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विधायक संदीप यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को बताया कि यह धरना प्रदर्शन 36 बिरादरी का नही था यह सिर्फ और सिर्फ विशेष पार्टी भारतीय जनता पार्टी एवं मेरे विरोधियों का ही धरना प्रदर्शन था। विधायक यादव ने कहा कि यह एक षडयंत्रपूर्वक तरीके से साजिश रचकर एक समुदाय के निर्दोष लड़के की कुछ लोगों के द्वारा हत्या करवा दी जाती है एवं जिन लोगों के द्वारा हत्या करवाई गई थी उनको बर्गलाकर यह कार्य कराया गया था यह बयान आरोपियों ने दिया है जो कि बड़े ही शर्म की बात है।
पुरषोत्तम सैनी एडवोकेट अगर निर्दोष था तो वह वकील अहमद की हत्या के बाद से अपने परिवार सहित गायब क्यों हुआ। वो अपने घर पर रहता। एवं वकील को लग रहा था कि उसको पुलिस इस हत्या में फंसा सकती हैं तो वह कोर्ट में बयान दे सकता था। पत्रकारों के द्वारा पुलिस द्वारा मारपीट पर किए गए सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि अगर उसके साथ गलत तरीके से मारपीट की गई है तो उच्च स्तरीय कमेटी बना कर जांच कर दी जाएगी।
विधायक ने पत्रकारों के द्वारा धरना प्रदर्शन में नही जाने के प्रश्न का जबाब देते हुए कहा कि वहां विशेष पार्टी का धरना प्रदर्शन था न की सर्व समाज या 36 बिरादरी का और जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे वे लोग तिजारा विधानसभा में लोगों को धर्म एवं जातियों में बांटना चाहते हैं ओर स्वयं वोट का लाभ लेना चाहते हैं जो की निराधार गलत है एवं तिजारा की जनता यह सब जानती है की तिजारा विधानसभा में विधायक पर विपक्ष के द्वारा जो भी आरोप लगाए जाते हैं वह सिर्फ और सिर्फ बदनाम करने के लिए वोट की राजनीति करने के लिए लगाए जा रहे हैं।






