विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपखण्ड अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक ने किया बूथो का निरीक्षण व निकला फ्लेग मार्च
गोविन्दगढ़ (अलवर) आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को मद्देनजर रखते हुए आज दिनांक 17-10-2023 को उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद व कमल मीना पुलिस उपाधीक्षक वृत लक्ष्मणगढ जिला अलवर के साथ थाना क्षेत्र गोविन्दगढ के पोलिंग बूथ कचरोटी, ईटका, फाहरी, छतरपुर, सिरमौर, चिडवाई, बरवाडा, मालपुर, तिलवाड, ईन्दपुर, नसवारी, मूण्डपुरी कला, हरसोली, खेडा महमूद, बारोली, न्याणा , पागसेडी पोलिंग बूथो का निरीक्षण किया । एसडीएम गोविन्दगढ़ व पुलिस उपाधीक्षक द्वारा निवार्चन विभाग व उच्चाधिकारीगणों द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किये आदेश निर्देशो के बारे में निर्देशित किया गया । विधान सभा चुनाव 2023 के दौरान लोगो को निडर होकर स्वंतंत्र रूप से मतदान करने के लिये जागरुक किया गया।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एप का सहारा लेकर मताधिकार के महत्व को क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाया जाएगा। इन एप के जरिए मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी और यह एप युवाओं के लिए कारगर साबित हो रहे हैं।
निम्न मोबाइल एप होंगे मददगार-
सी विजिल एप- इस ऐप की मदद से चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता शिकायत कर सकेगा। इसमें शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें कर सकेगा। हर शिकायत का निवारण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय होगा।
वोटर हेल्पलाइन- यह मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम, पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र विवरण, ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है इससे प्रत्येक व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है, वोटर आईडी में संशोधन कर सकता है।
सक्षम एप- यह एप विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए है। इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण और संशोधन कर सकते हैं, व्हीलचेयर के लिए आवेदन, मतदान सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र की जानकारी हेतु इसका उपयोग कर सकते हैं इसके साथ ही दिव्यांग को घर बैठे वोट देने की सुविधा भी मिलेगी।
वोटर टर्नआउट- इस ऐप के माध्यम से मतदान दिवस के दिन मतदाता प्रतिशत देख सकते हैं।
केवाईसी एप- इस ऐप का मतलब है नो योर कैंडिडेट। इसमें मतदाता अपने उम्मीदवार की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार कितना पढ़ा हुआ है या फिर उसके पास कितनी प्रॉपर्टी है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल की जा सकती है। सुविधा कैंडिडेट एप- यह ऐप उम्मीदवारों को उनके नामांकन और चुनाव प्रचार आदि से संबंधित चाही गई अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा देता है
विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए कस्बा गोविन्दगढ- रामबास मे फ्लेग मार्च किया गया।