मोबाइल वितरण शिविर को उपखंड मुख्यालय में लगाए जाने को दिया ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ ,अलवर (कमलेश जैन)
भाजपा मंडल लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट नरपत सिंह राजपूत ने जिला कलेक्टर अलवर को ज्ञापन मेल कर बताया कि मोबाइल वितरण कैंप में महिलाओ बुजुर्गों एवं आमजन को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। एवं परेशानियों से निजात दिलाने हेतु मोबाइल वितरण कैंप को मौजपुर से लक्ष्मणगढ़ पर शिफ्ट करने हेतु अविलंब आदेश जारी करने हेतु पत्र मे लिखा ।
एक और राज्य सरकार की मंशा महिलाओं के लिए फ्री मोबाइल वितरित कर डिजिटल राजस्थान बनाने की ओर अग्रसर है वही स्थानीय प्रशासन द्वारा उपखंड लक्ष्मणगढ़ पर मोबाइल वितरण शिविर नहीं लगा कर कस्बे से 7 किलोमीटर दूरी पर ग्राम मौजपुर में लगाया गया है। जबकि इस शिविर में छाया पानी यहां तक की महिलाओं के लिए बाथरूम तक की कोई सुविधा नहीं है। भीषण गर्मी में पंखे एवं कूलर भी उपलब्ध नहीं है ।बुजुर्ग महिलाओं को निजी वाहन से मौजपुर शिविर में पहुंचना पड़ता है । इससे समय एवं आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि उपखंड मुख्यालय पर उचित स्थान विद्यमान है फिर भी प्रशासन ने अनदेखी कर शिविर को मौजपुर लगाया है।