नर्सेज के महाआंदोलन को लेकर के 25अगस्त को नर्सेज करेंगे जयपुर कूच

Aug 19, 2023 - 19:33
Aug 19, 2023 - 19:43
 0
नर्सेज के  महाआंदोलन को लेकर के 25अगस्त को नर्सेज  करेंगे जयपुर कूच

उदयपुर(राजस्थान/मुकेश मेनारिया)

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर नर्सिंग जगत से जुड़ी हुई 11 सूत्री मांगों को लेकर के पिछले 18 जुलाई से प्रदेश भर के नर्सेज आंदोलन रत है । प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक के अस्पतालों में प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर विरोध जारी है इस तहत 25 अगस्त को जयपुर में होने वाले नर्स आंदोलन को लेकर के राजस्थान नर्सेस संयुक्त संघर्ष समिति जिला संयोजक कुंदन लाल मेनारिया के नेतृत्व में उदयपुर ग्रामीण के विभिन्न गिर्वा, कुराबड़ ब्लॉक में संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में जयपुर कुछ को लेकर के तैयारी शुरू हो चुकी है।

इसी तहत शनिवार को जिला संयोजक मेनारिया के नेतृत्व  में माल की टूस, साकरोदा, कुराबड़ सीएचसी,  गिंगला, सलूंबर सहित ब्लॉक के अन्य अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारी एवं वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों से बैठक  करके पीले चावल  बांट कर जयपुर कूच का आहवान किया।  वहीं आगे की रणनीति तैयारी की गई।  वरिष्ठ  नर्सेज नेता  प्रवीण देवल , भीम लाल मेघवाल ने  बताया कि नर्सज पिछले कई वर्षों से नर्सिंग का अलग निदेशालय, नर्सिंग अध्यनरत विद्यार्थियों का स्टाइपेंड बढ़ाना, नर्सिंग अधिकारियों पर समय पर डीपी सी, प्रदेश के संविदा नर्सिंग को नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर के आंदोलन रत है। इसी तहत जिला नेतृत्व  के आह्वान पर राजकीय अस्पतालों में सुबह 8:00 बजे 10:00 बजे तक टोकन हड़ताल भी जारी है। शनिवार  को दौरे के दौरान वरिष्ठ नर्सिंग अधिकार सुनील शर्मा , संदीप कुमार , चंचल चौधरी, संजय मेघवाल,  प्रवीण लोहार, पुष्पा अहारी,  शैली थॉमस,  मिथलेश शर्मा,  प्रेमलता लोहार,  सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow