आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया विश्व हाथ धुलाई दिवस

Oct 16, 2020 - 23:39
 0
आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया विश्व हाथ धुलाई दिवस

अलवर, राजस्थान


राजगढ::- वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहला, देवती व रामसिंह पुरा गांव की आंगनवाड़ी केंद्र पर विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। संस्था प्रबंधक कोसी जान ने बताया कि इस अवसर पर हाथ धोने की विधि और महत्व के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को हाथ धुलाई के बारे में बताते हुए इससे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। हाथों को नहीं धोने से उस में लगे हुए कीटाणुओं से कई प्रकार की बीमारी होने का अंदेशा रहता है। कोरोना काल में हाथों को बार-बार धोने की सरकार की ओर से भी गाइडलाइन दी गई है। स्टेनली ने बताया कि हाथ सही विधि से नहीं धोने के कारण 0 से 5 साल के बच्चों को दस्त और निमोनिया बीमारी आसानी से हो जाती है। इसी वजह से हर वर्ष एक लाख 27 हजार 0 से 5 साल के बच्चों की दस्त से मृत्यु हो जाती है। हाथ धुलाई को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर संस्था की ओर से बनवाए गए बालिका शौचालय व हाथ धुलाई स्टेशन को विद्यालय को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता टहला सरपंच प्रेम बाला ने की। इस अवसर पर जस्टिन नाथ, शुभम ओमर, आशीष डालवी, पवन कुमार, संतोष चाल्वी, रुएल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

  • रिपोट- महावीर सैन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow