NSS व स्काउट विद्यार्थियों ने प्रारम्भ किया नो मास्क नो एंट्री जन जागरण पखवाड़ा कार्यक्रम
अलवर, राजस्थान
राजगढ़::- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों, स्काउट एवं ईबीएसपी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान सरकार के नो मास्क नो एंट्री जन जागरण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एनएसएस इकाई चार द्वारा गोद ली गई बस्ती भट्टा बस्ती व पंचायत समिति के सामने लोगों को मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव के लिये जागृत किया गया। महाविद्यालय की एनएसएस की चौथी इकाई की कार्यक्रम अधिकारी रश्मि कुंद्रा ने बताया कि जन जागरण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भट्टा बस्ती एवं पंचायत समिति के सामने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय सुझाव एवं मास्क और पम्पलेट वितरित किए गए। प्राचार्य डॉ फतेह सिंह चारण ने बताया कि की राजस्थान सरकार के द्वारा 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नो मास्क नो एंट्री जन जागरण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार के जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । विभिन्न सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, अस्पताल के बाहर एनएसएस द्वारा गोद ली हुई बस्तियों आदि स्थानों पर मास्क वितरण एवं लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागृत किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में मास्क वितरक के लिये महाविधालय के संकाय सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी घनश्याम दत्त शर्मा, राहुल कुमार जोनवाल एवं डॉ अंशु महलावत, स्काउट(रोवर) अधिकारी गजेंद्र महावर, अशोक मीना व शिव शर्मा सहित महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं एनएसएस के स्वयं सेवक मौजूद रहे।
- रिपोट- महावीर सैन