भयमुक्त मतदान करने के लिए आईजी उमेश दत्ता और एसपी वंदिता राणा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ महुवा के मुख्य बाजार सहित साथा में किया फ्लैग मार्च
महुवा (दौसा/ अवधेश अवस्थी) महुवा उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षेत्र के साथा गांव में होकर शुक्रवार को आईजी उमेश दत्ता के नेतृत्व में फलैग मार्च करते हुए निकला पुलिस फोर्स का काफिला साथ रहा, यहां विधानसभा चुनावों में आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए कलेक्टर पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज उमेशदत्ता- दोसा एसपी वंदिता राणा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार कोमहुवा उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षेत्र के साथा गांव में फलैग मार्च किया गया।
जानकारी के अनुसार महुवा उपखण्ड क्षेत्र में शांति पूर्वक मतदान करवानें एवं मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज उमेश दत्ता व दौसा एसपी वंदिता राणा ने मय पुलिस फोर्स के जवानों के साथ महुआ के मुख्य बाजार सहित तहसील रोड जयपुर रोड हिंडौन रोड सहित साथागांव में बन्दूकधारी जवानों ने वह मुक्त मतदान के लिए अपराधिक किस्म के लोगों में डर बैठाने एवं आमजन को भयमुक्त करने के लिए दम-खम से फलैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आईजी उमेश दत्ता ने ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान के दौरान आमजन को किसी से डरने की कोई बात नही है,मतदान के दौरान चुनावों में आपके क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जाब्ता लगाया जाएगा। जिससे चुनावों में किसी प्रकार गड़बड़ी नही हो सकें। वहीं दौसा एसपी वंदिता राणा ने बताया कि विधानसभा चुनावों में एक-एक व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के फलैग मार्च से मतदाता मयमुक्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि महुवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पुलिस थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव व ढ़ाणी में फलैग मार्च कर आमजन के अन्दर मतदान नही करने के बैठ रहे डर को बाहर निकालने के लिए पुलिस प्रयास करेगी। पुलिस के जवानों ने कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर पुलिस की शक्ति का आमजन को एहसास करवाया। फलैग मार्च के दौरान लोगों को भयमुक्त करने के बारे में एसपी राणा ने आमजन को विस्तार से समझाया। भारी पुलिस फोर्स के शहर में फलैग मार्च करने से मतदाताओं के अन्दर लाठी के दबाव में उनके पक्ष में मतदान करवाने का बैठा डर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस अवसर महुवा विधानसभा के रिटेनिंग अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शंकर लाल मीणा मंडावर उपखण्ड अधिकारी नीतू पुलिस उपाधीक्षक निर्भय सिंह नीडर विकास अधिकारी विनय तहसीलदार हरकेश मीणा तहसीलदार मंडावर कमल शर्मा नायब तहसीलदार राजेश कुमार सैनी,मण्डावर थाना प्रभारी सचिन शर्मा,महुवा थाना प्रभारी जितेन्द्र सोलंकी सलेमपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी।