गुटखा एजेंसी संचालकों की मनमानी पढ़ रही आमजन को भारी
सरमथुरा कस्बा में पिछले दो दिनों से गुटखा एजेंसी संचालकों के द्वारा मनमाने तरीके से अचानक से गुटखा के दामों में 10से15% तक बढ़ोत्तरी कर दी हे जिससे ग्राहक और दुकानदारों में हल्की नोक झोंक देखने को मिल रही है साथ ही नाम न छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया के गुटखा एजेंसी संचालकों ने विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए ऊपर से ही माल न आने की बात कहते हुए गुटखा के दामों में अचानक से बढ़ा दिए हे जबकि एजेंसी संचालकों के गोदाम ने गुटखा पहले से ही स्टॉक कर रखा है साथ ही बताया के पहले जो रेट ने एजेंसी संचालक गुटखा का पैकेट देता उसके पिछले दो दिनों से 10से15 रुपए अधिक ले रहा है जिससे छोटे दुकानदार और ग्राहकों में नोक झोंक होती है वही आपको बता दे के पूरे जिले भर में रोजाना लाखो रुपए के गुटखा का थोक और रिटेल में व्यापार होता हे वही अचानक से दाम बढ़ने से छोटे दुकानदारों पर इसका सीधा असर पड़ता है और एजेंसी संचालको की मनमानी से छोटे दुकानदारों को नुकसान उठाना पढ़ता हे जबकि एजेंसी संचालकों को रातों रात हजारों रुपए का मुनाफा हो जाता है
- सरमथुरा से विष्णु सोनी की रिपोर्ट