5 वर्ष जनता से दूरी बनाए रखना कांग्रेस प्रत्याशी को पड़ रहा है भारी: गांवों में करना पड़ रहा है विरोध का सामना
रायसिंहनगर (संजय बिश्नोईं) कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल नायक को पिछले चुनाव में हारने के बाद जनता से दूरी बनाए रखना अब भारी पड़ रहा है, पिछले 5 वर्षों से जनता से दूरी बनाए रखने की वजह से जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है, एक दिन पहले 22 पीटीडी में जनसंपर्क करने गए सोहनलाल नायक को गांव वालों ने खूब खरी-खोटी सुनाई और आज 4LSM गांव में जनसंपर्क करने गए कांग्रेस प्रत्याशी का ना तो ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया और ना कोई माला डाली और ना ही कोई तौला-तुलाई की गई, जब तक कांग्रेस प्रत्याशी ने कांग्रेस सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तब तक तो सब ठीक था, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने जैसे ही अपनी दावेदारी के लिए वोट मागे तो ग्रामीणों ने पिछले वर्षों के बारे में पूछा तो नेताजी वहां से रफूचक्कर हो गये, ग्रामीणों का कहना था कि नेताजी को पिछले पांच वर्षों में तो ग्रामीणों की याद नहीं आई और नेताजी किसी के सुख-दुख में शामिल नहीं हुए अब चुनाव आते ही गांव के लोगों की नेताजी को याद आ गई जब ग्रामीणों द्वारा नेताजी से सवाल किए गए तो नेताजी ने वहां से जाना ही मुनासिब समझा और नेताजी वहां से बिना कुछ बोले रफू चक्कर हो गए